जमशेदपुर : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार एसएसपी किशोर कौशल द्वारा एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के साथ घाटशिला एवं चाकुलिया थाना अन्तर्गत कलस्टर एवं बूथो का जायजा लिया गया। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में लगाए गये चेक नाका का औचक निरीक्षण करते हुए प्रतिनियुक्त कर्मियों को वाहन जांच के दौरान मादक पदार्थ, नगदी और अवैध शराब आदि सामानों की गहनता से जांच करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी ने घाटशिला और चाकुलिया चेक नाका का किया औचक नरीक्षण
