जमशेदपुर : जिले के एसएसपी किशोर कौशल द्वारा सोमवार गुड़ाबांदा तथा श्यामसुन्दरपुर थाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना अभिलेखों की गहनता से जांच करते हुए लंबित कांड, वारंट व कुर्की का शीघ्र निष्पादन, अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। साथ ही क्षेत्र में लगातार गश्त करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को स्थानीय जनता के साथ समन्वय बनाकर रखना चाहिए। ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर बढ़े और वे किसी भी घटना की सूचना थाने को दें सके। निरीक्षण के क्रम में पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।