जमशेदपुर : होली पर्व की पूर्व संध्या पर रविवार को एसएसपी किशोर कौशल ने बाइक दस्ते के साथ फ्लैग मार्च निकाला। बताते चलें कि पर्व को लेकर शहर में गश्त करने के लिए कई बाइक दस्ते बनाए गए हैं। जिससे पुलिसकर्मी लगातार भ्रमणशील रहेंगे। साथ ही पर्व के दिन पूरे शहर में पेट्रोलिंग भी की जाएगी। साथ ही सिविल बाइक दस्ते भी बनाए गए हैं। जिसके तहत सादे लिबास में पुलिसकर्मी बाइक पर शहर में गश्त कर हालात पर नजर रखेंगे। इसके अलावा कंपोजिट कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के जरिए शहर की निगरानी भी रखी जाएगी। वहीं शहर के संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। और तो और क्यूआरटी भी तैनात रहेगी। इस दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के साथ साथ जवानों ने शहर में बाइक से गश्त भी लगाई। इस दौरान शहर के संवेदनशील इलाकों में लोगों के बीच जाकर कानून को अपने हाथों में ना लेने की अपील भी की गई है। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...