जमशेदपुर समेत 100 शहरों में उपलब्ध है स्टार हेल्थ इंश्योरेंस

 

जमशेदपुर : भारत की अग्रणी खुदरा स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने अपनी होम हेल्थकेयर (एचएचसी) पहल का विस्तार कर देश का सबसे बड़ा कैशलेश डोरस्टेप मेडिकल केयर नेटवर्क बना लिया है। जुलाई 2023 में शुरू की गई यह सेवा अब जमशेदपुर समेत 100 शहरों में उपलब्ध है। साथ ही 85 प्रतिशत से अधिक ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के तीन घंटे के भीतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है। यह पहल स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं केयर 24 पोर्टिया, अर्गला, अतुल्या और अपोलो के सहयोग से संचालित हो रही है। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच, उपलब्धता और सामर्थ्य में सुधार हो रहा है। इस संबंध में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ आनंद रॉय ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ वित्तीय कवरेज देना नहीं, बल्कि लोगों तक किफायती और सुगम चिकित्सा सेवा पहुंचाना है। इस पहल से हम अस्पताल में भर्ती की उच्च लागत, लॉजिस्टिक चुनौतियों और देखभाल से जुड़े तनाव को कम कर रहे हैं। ताकि हमारे ग्राहक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

Related posts