राज्य योजना अंतर्गत बिरसा फसल विस्तार योजना में सरसों एवं मक्का के प्रत्यक्षण के लिए कलस्टर का किया चयन

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: सोमवार को प्रखंड सभागार पाकुड़ में रबी 2023 मौसम में राज्य योजना अंतर्गत बिरसा फसल विस्तार योजना मे सरसों एवं मक्का के प्रत्यक्षण के लिए कलस्टर चयन हेतु बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई । इस बैठक में पाकुड़ प्रखंड के प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री अध्यक्ष, मनसारूल हक एवं विधायक प्रतिनिधि, गुलाम अहमद के द्वारा प्रत्यक्षण हेतु क्लस्टर का चयन किया गया । बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत सरसों के लिए पंचायत मदनमोहनपुर एवं चेंगाडांगा पंचायत का चयन किया गया एवं मक्का बीज के लिए शहरकोल पंचायत का चयन किया गया। एनएफएसएम योजना अंतर्गत ऑयल सीडस के लिए झिकरहट्टी पश्चिम, जमशेरपुर के जमशेरपुर एवं शाहपुर ग्राम एवं मालपहाड़ी पंचायत के कदम गांव का चयन किया गया।अध्यक्ष, प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री, पाकुड़ द्वारा बताया गया कि इन चयनित पंचायत मे योग्य लाभुको का चयन त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से करें ।

एप्लीकेशन इस बैठक में तकनीकी सहायक एनएफएसएम चितरंजन कुमार सिन्हा प्रखंड कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मोहम्मद शमीम अंसारी तकनीकी प्रबंधक सुदीप कुमार सेन, नीलम कुमारी श्रीवास्तव एवं खालिदा खातून, जनसेवक सुभाष कुमार राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related posts