16 फ़रवरी की हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा ने केडीएच एवं चुरी परियोजना में की गेट मीटिंग

Md Mumtaz

खलारी: सीसीएल एन.के एरिया के केडीएच एवं चुरी परियोजना में सोमवार को 16 फ़रवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा के द्वारा गेट मीटिंग किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता प्रेम कुमार एवं संचालन गोल्डेन प्रसाद यादव ने किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर किसान विरोधी नीतियों के चलते आज देश के मिडिल क्लास एवं वर्किंग क्लास का जीना मुहाल हो गया है। सरकारी उपक्रमों एवं पब्लिक सेक्टरों को कौडियो के मोल पर बेचा जा रहा है। महंगाई चरम सीमा पर है। कहा गया कि सरकार कोलियरियों का निजीकरण कर रही है। मेडिकल अनफिट एवं मृत्यु के पश्चात मिलने वाली नौकरियों को रोकने की तैयारी चल रही है। कर्मचारियों के महिला आश्रितो को लाईव रोस्टर पर नही रखा जा रहा है। कोलियरियों में नई बहाली पर रोक लगाया जा चुका है। एमडीओ मोड एवं रिवन्यू शेयरिंग के फार्मूले पर नई खदाने निजी कम्पनियों को देने की तैयारी चल रही है। चार मजदूर विरोधी श्रम कोड सख्ती से लागू करने के लिए सरकार दबाव बना रही है। गैर मजुरवा जमीन एवं जंगल झार जमीन पर नौकरी देना बंद कर दिया गया है। ठेका, मजदूरों को हाई पावर कमिटी का मजदूरी भुगतान नही किया जा रहा है। पोस्ट रिटायर्ड मेंट मेडिकल बेनिफिट एवं पेंसन के फंड को मजबूत नही बनाया जा रहा है। इस तरह कोयला उद्योग के 13 मुद्दे एवं राष्ट्रीय स्तर के 15 मुद्दों को हासिल करने के लिए यह हड़ताल किया जा रहा है। अपने उद्योगों की रक्षा एवं मिले हुए अधिकारों के सुरक्षा को लेकर मजदूरों से हड़ताल करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय चौहान, रविंद्र उरांव, गणेश ठाकुर शर्मा, वीरेन पासवान, बटन चौहान, बिरजू लोहार, गुल्फी देवी, तपेश्वर कुमार यादव , टेकलालमहतो , चंदन कुमार सिंह , बंसी राम बंसी राम , शमीम अख्तर , उमेश कुमार ,सुधीर कुमार चौहान , आदि अमिताभ बच्चन इत्यादि लोग मौजूद थे ।

Related posts