Md Mumtaz
खलारी: देश भर के किसान संगठनों ने अपनी मांगों के समर्थन में 16 फरवरी को बुलाए गए भारत बंद का रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर की महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता गंझू ने समर्थन किया। प्रदेश महिला अध्यक्ष अनिता गंझू ने उक्त बातें गुरुवार को कहा कि एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि हमारा देश अराजकता के दौर से गुज़र रहा है किसान अपने जायज मांगों को लेकर सड़क पर है मंहगाई चरम सीमा पार कर गई देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई, देश का युवा रोजगार के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य है। आम जनता के हितों के विपरीत नीतियां लागू की जा रही है। कानून लाकर कभी ट्रक ऑपरेटरों को तो कभी आम जनता और छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि देश में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। देश की बागडोर संभालने वालों को इसकी कोई चिंता नहीं। मजबूरन जनता को अपने हितों की खातिर सड़कों पर संघर्ष का रास्ता अख्तियार मजबूर है। किसानों के द्वारा 16 फरवरी को आहुत किए गए “भारत बन्द” का नैतिक समर्थन करते हुए कहा कि झारखण्ड सहित देश के किसानों एवं हर समुदाय और संगठन के लोगों को भी मोदी सरकार के विरुद्ध भारत बन्द में समर्थन करना चाहिए ।