छात्र-जीवन में अनुशासन का काफी महत्व: अज़हर

 

मेदिनीनगर: चैनपुर रा.उर्दू उत्क्र.मध्य विद्यालय बीएमसी नेउरा में सत्र 2024-25 के बाल संसद का गठन किया गया। प्रधानाध्यापक एम.जे.अज़हर ने बाल संसद के अधिकार, कर्तव्य व महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन जरूरी है। इसका महत्व छात्र-जीवन मे और भी बढ़ जाता है‌। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित बाल संसद के मंत्रियों से मौजूदा सत्र में उन्हें अच्छा करने की काफी उम्मीदें जुड़ी हैं। शिक्षक- शिक्षिकाओं ने चुनाव प्रक्रिया बताई। बच्चों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया व जीत हासिल की। विजेता छात्र-छात्राओं में प्रधानमंत्री- शिफा परवीन , उप प्रधानमंत्री- साजिद अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री- शबनम खातून, उप स्वास्थ्य मंत्री- रुकैदा खातून, स्वच्छता मंत्री- नौशाद अंसारी, उप स्वच्छता मंत्री- सूबी खातून, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री- फैजान अंसारी, उप सुरक्षा एवं न्याय मंत्री- शबनम खातून, पोषण मंत्री- सादिया जहां, उप पोषण मंत्री- तसीरा खातून, उपस्थित मंत्री- सन्नान रजा, उप उपस्थित मंत्री- खुशबू खातून, शिक्षा मंत्री- नाजिया खातून, उप शिक्षा मंत्री- जैनब खातून, कौशल विकास मंत्री- संजीदा खातून, उप कौशल विकास मंत्री- रेशमा खातून, पर्यावरण मंत्री- नाहिद हुसैन, उप पर्यावरण मंत्री- नूरी सबा, खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री- सायना खातून, उप खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री- फहमीदा नुदरत, सूचना एवं संपर्क मंत्री- सिमरन खातून, उप सूचना एवं संपर्क मंत्री- सलोनी खातून के नाम शामिल हैं।विजेता छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें बधाइयां दी गई।मौके पर शिक्षिक -शिक्षिकाओं में अलकमा खातून, रामप्रवेश सिंह, हलीमा खातून, नेहा श्रीवास्तव, दीनानाथ कुमार, मुकेश कुमार, संयोजिका मीना बीबी, रसोईया मजीदन बीबी, सैमुन बीबी, मुनिया खातून, व सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।

Related posts