संवाददाता
लातेहार:आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने चुनाव के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने लोकसभा आम चुनाव के निमित्त जिले के मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, विधि व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग, ट्रांसपोर्टेशन एवं मूवमेंट प्लान, ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीँ उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को पुनः सभी बूथों का भ्रमण करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने चुनाव स्थल, मतपेटिकाओं को ले जाने हेतु वाहनों की आवाजाही, प्रशिक्षण एवं नामांकन की प्रक्रियाओं का विशेष ध्यान रखने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सभी थाना प्रभारी को बूथों का भ्रमण करते हुए डिस्पैच सेंटर से लेकर बूथ तक रूट मैप तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथ का चयन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही शैडो एरिया के बूथ का चयन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार परवेज आलम , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पुलिस पदाधिकारी, जिले के विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।