मेदिनीनगर: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के इमलियाबाग निवाशी अभय सिंह की पुत्री खुशी कुमारी उम्र 25 वर्ष सोमवार की सुबह जहरीला पदार्थ का सेवन कर ली। जिसमे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनो के द्वारा उसे इलाज के लिए हुसैनाबाद अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने खुशी की गंभीर स्थिति को देखते हुवे उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर अस्पताल में इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने खुशी की गंभीर स्थिति को देखते हुवे सोमवार की शाम उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया हैं। वहीं इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर खुशी को अपने भाई से झगड़ा हो गया था।जिसमें वह मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर ली।इसके बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर खुशी कुमारी के अन्य सदस्य सदर अस्पताल पहुंच कर खुशी को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स लेकर गए।
अपने भाई से झगड़ा कर महिला ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर की आत्महत्या का प्रयास
