घर में बोलकर निकली जा रही कामाख्या मंदिर, सुबह होटल में फंदे पर लटकी मिली कोमल

 सुसाइड नोट भी बरामद, पुलिस कर रही मामले की जांच

जमशेदपुर : ओलीडीह ओपी अंतर्गत मानगो चौक स्थित होटल गुरुनानक रेजिडेंसी के कमरे से गुरुवार की सुबह पुलिस ने फंदे पर लटका हुआ युवती का शव बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने जब कमरे की जांच की तो पहचान पत्र बरामद किया। जिससे मृत युवती की पहचान सीतारामडेरा भुइयांडीह होम पाइप बर्निंग घाट के पास रहने वाली 26 वर्षीय कोमल कुमारी के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी सीतारामडेरा थाने को दी। वहीं सूचना पाकर एएसआई अरुण कुमार ने पेट्रोलिंग गाड़ी से घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी भी ली। साथ ही इसकी सूचना युवती के पते पर जाकर दी। युवती के पिता उत्तम कुमार गुप्ता सीतारामडेरा किशोरी नगर के पास स्थित शौचालय में काम करते हैं। सूचना मिलने पर वे घर पहुंचे और पत्नी को साथ लेकर ओलीडीह ओपी पर गए। मामले में बताया जा रहा है कि मृत युवती कोमल कुमारी साकची आम बगान के पास स्थित घरों के इंटीरियर डेकोरेटर दुकान में काम करती है। साथ ही उसने साकची ग्रेजुएट कॉलेज से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई भी पूरी की है। वह चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी। वहीं बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे वह घर से गुवाहाटी कामाख्या मंदिर जाने की बात कहकर निकली। उसने बैग भी लिया था। वह अक्सर मंदिर जाया करती थी। इसलिए घर वालों को कोई शक नहीं हुआ। जिसके बाद वह मानगो चौक स्थित होटल गुरुनानक रेजीडेंसी में पहुंची और पहचान पत्र दिखाकर कमरा नंबर 302 किराए पर लिया। फिर वह अपने कमरे में चली गई। होटल में उसका चेक इन टाइम लगभग 9:45 बजे दिखा रहा है। वहीं गुरुवार की सुबह उसने कहीं जाने के लिए ऑटो वाले को भी होटल के पास बुलाया था। जिसके तहत चालक ने होटल के बाहर पहुंचकर कोमल के मोबाइल पर फोन किया। मगर उसने नहीं उठाया। चालक ने की कई बार उसे फोन लगाया और जवाब न मिलने पर एक घंटे बाद उसने इसकी सूचना होटल में जाकर दी। जिसके बाद कर्मचारियों ने उसके कमरे के बाहर जाकर आवाज लगाई। लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। इस दौरान होटल प्रबंधन ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस अविलंब होटल पहुंची। उनके द्वारा भी बाहर से युवती को आवाज लगाया गया। मगर कोई जबाब न पाकर अंततः पुलिस ने मास्टर-की से दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस के होश उड़ गए। वहां युवती दुपट्टे के सहारे पंखे पर फंदे से लटकी हुई मिली। जांच के दौरान उसके मोबाइल पर लगातार किसी चंदन का फोन भी आ रहा था। जिससे बात कर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने कहा कि उसकी कोमल से दोस्ती थी। दोनों के बीच कुछ पैसे लेन देन की भी बात थी। वहीं युवती के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी की बात चल रही थी। मगर उसे लड़का पसंद नहीं था। वह किसी और से शादी करना चाहती थी। मगर घरवालों को यह मंजूर नहीं था। पुलिस ने जांच करने पर उसका पहचान पत्र और अन्य चीजों के साथ-साथ युवती द्वारा लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। जिसमें उसने इन्हीं सब बातों का जिक्र किया है। वहीं परिजनों के सामने ही युवती को फंदे से उतारा गया। मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भी भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। साथ ही जांच अभी जारी है।

Related posts