कदमा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा तीन दिवसीय समर कैंप आयोजित

 

जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा द्वारा गुरुवार से तीन दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्देश्य बच्चों और किशोरों को नैतिक शिक्षा, आत्म-बल, ध्यान और सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित करना है। इस शिविर में बच्चों के लिए ध्यान सत्र, मूल्य आधारित खेल, कला व शिल्प, योग, नाट्य प्रस्तुति तथा आध्यात्मिक ज्ञान जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान टाटा मुख्य अस्पताल के डॉ प्रत्यूष प्रसाद की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ हुआ। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में अच्छे संस्कार अपनाने व आत्मिक सशक्तिकरण का संदेश भी दिया। साथ ही जीवन में स्वस्थ एवं सफल कैसे हो, इस बारे में बच्चों को बताया। बताते चलें कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वर्षों से समाज में नैतिक मूल्यों और आत्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। वहीं सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका संजू दीदी ने सभी बच्चों को नैतिक मूल्यों को जीवन में कैसे धारण करें, इसके बारे में भी बताया। इसी तरह लोयला स्कूल की शिक्षिका सुधा ने स्टोरी के माध्यम से बच्चों को एकता का पाठ सिखाया। वहीं श्री कृष्णा सिन्हा संस्थान से आई शिक्षिका प्रतिमा ने बच्चों को सफलता के गुण भी सिखाएं। सेवा केंद्र की प्रीति बहन ने बच्चों को मेडिटेशन से अपनी शक्तियों को कैसे जागृत करें, यह भी अनुभव कराया। सेवाकेंद्र से जुड़े दिनेश भाई ने बच्चों को अपने क्रोध को कैसे समाप्त करें, यह भी बताया। मौके पर संगीता बहन, अनीता बहन और रंजीत भाई ने भी सभी बच्चों को मनोरंजक तरीके से आध्यात्मिक का पाठ पढ़ाया।

Related posts

Leave a Comment