कतरास: नगर निगम कतरास अंचल के कर्मियों द्वारा कतरास अंचल के टैक्स दारोगा वीरेंद्र कुमार भट्ट के नगर निगम से सेवानिर्वीत होने पर कर्मियों द्वारा माला पहनाकर एवं शाल उढ़ा कर सम्मानित कर सम्मान के साथ विदाई दी गई. इस अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक लालकमल महतो, संजय कुमार चौहान, टैक्स कलेक्टर सुदीप तिवारी, मोहम्मद इरफान, दीपक विश्वकर्मा, राहुल शर्मा, प्रदीप रजक, शिबू, पिंकी अन्य अंचल कर्मी मौजूद थे
नगर निगम कतरास अंचल के टैक्स दरोगा बीरेंद्र कुमार भट्ट को सेवानिर्मित होने पर कर्मियों ने साल उढ़ा कर विदाई दी
