एसवीएम लातेहार की वार्षिक परीक्षाफल का हुआ प्रकाशन

लातेहार : जिला मुख्यालय के धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार की वार्षिक परीक्षा 2023-24 के परीक्षा फल प्रकाशन एक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया । कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव नरेंद्र पांडे, अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। विद्यालय के परीक्षा प्रमुख रितेश रंजन गुप्ता ने सभी अभिभावको एवं भैया बहनों को संबोधित करते हुए बताया कि अंको का विभाजन किस प्रकार किया गया है जैसे विषयों के अंक के अलावा वर्ष भर के अन्य गतिविधियों के अंकों को किस प्रकार से जोड़कर परीक्षा परिणाम निकाले गए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि आप सभी लक्ष्य को निर्धारित करके पढ़ाई करें, सतत प्रयास लग्न एवं परिश्रम के साथ आप लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत रूप से लगे रहे। आगे इन्होंने बताया कि विद्या भारती विद्यालय के अंतर्गत 25000 विद्यालय चलते हैं उसी विद्यालय में सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार का भी नाम आता है। इस विद्यालय में 1200 भैया बहन अपनी पढ़ाई करते हैं, 1986 से संचालित यह विद्यालय नित्य प्रतिदिन विकास के पथ पर अग्रसर है इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति की महत्वपूर्ण बातें एवं गुरुकुल की शिक्षा प्रणाली व आधुनिक शिक्षा पर भी प्रकाश डाला गया। विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव नरेंद्र पांडे ने भैया बहनों व अभिभावकों को बताया कि हमारे जीवन में परीक्षा का महत्व जितना है उतना ही परीक्षा का परिणाम का भी है। परीक्षा की रुपरेखा अन्य गतिविधियों पर भी निर्भर करती है अभिभावकों को बताते हुए सचिव जी ने कहा कि बच्चों को नए-नए आयामो को खोजने दें,उन्हें सिर्फ पढ़ने पढ़ने के लिए ना कह कर उनकी रुचि के अनुसार काम करने दें। अपने जीवन में सफल लोगों के संघर्षों को देखें और उससे प्रेरणा लें।कक्षा में प्रथम लाने वाले भैया बहन, अरुण विष्णु कुमार 97.3प्रतिशत, उदय आर्या सहाय 98.2 प्रतिशत, प्रभात दीपशिखा कुमारी 99.1 प्रतिशत, प्रथम मानस कुमार गुप्ता 98 प्रतिशत, द्वितीय काजल कुमारी 90%, तृतीय जलज जयवीर 89%, चतुर्थ शशि रंजन 89 प्रतिशत, पंचम ऋतुराज 74 प्रतिशत, षष्ठ सौम्या कुमारी 82 प्रतिशत, सप्तम तन्मय कुमार गुप्ता 80 प्रतिशत, अष्टम रूपाली राज 83 प्रतिशत, नवम शौर्य राज 87 प्रतिशत सभी प्रथम स्थान लाने वाले भैया बहनों एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीँ विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे ने बताया कि कम पढ़ा लिखा आदमी बुद्धिमान नहीं होता ऐसी बात नहीं है इसे एक कहानी के माध्यम से समझाया साथ ही सभी भैया बहनों को बधाई एवं शुभकामना दी।मंच संचालन रेनू गुप्ता के द्वारा किया गया,इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य, परीक्षा प्रमुख रितेश रंजन गुप्ता, अभिभावक, सभी आचार्य उपस्थित थे ।

Related posts