रांची : राजभवन के उद्यान को दो दिनों में 12 हजार 813 लोगों ने दीदार किया। मंगलवार को 3469 लोगों और बुधवार को 9344 लोगों ने राजभवन को दीदार किया। साथ ही लोगों ने फूलों की सुंदरता का आनंद उठाया। राजभवन में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा की दृष्टिकोण सभी की जांच की गई। इस बार करीब 400 किस्म के गुलाब उद्यान में लगे हैं। साथ ही 17 हजार से ज्यादा पौधे राजभवन के उद्यान में लगे हुए हैं। राजभवन घूमने आए आम लोगों ने कहा कि इस बार राजभवन…
Read More