लातेहार :जिले के बरवाडीह से शुरू होकर तीन दिवसीय लोकतंत्र बचाओ यात्रा सतबरवा, मनिका, हेरहंज, बरियातू होते हुए लातेहार पंहुच कर संपन्न हो गया। इस दौरान केर, कुटमू मोड़, बकोरिया, मनिका, हेरहंज, बरियातू,बालूमाथ समेत कई गावों में जनसभा का आयोजन किया गया और पर्चे बांटे गये। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार संविधान और मौलिक अधिकारों को ही खत्म करने पर तुली हुई है। इसका सीधा प्रभाव गरीब, मजदूर, किसानों के जीवन पर पड़ रहा है. सभाओं में ग्रामीणों ने पिछले 10 सालों में हुई महंगाई और बेरोजगारी…
Read More