Assault with constable at MLA’s residence, one arrested कोडरमा: स्थानीय विधायक और राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के कोडरमा स्थित आवास पर तैनात हवलदार के साथ सोमवार की सुबह मारपीट की गई। इस संबंध में कोडरमा थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में हवलदार अवध किशोर दांगी ने बताया है कि सोमवार की सुबह 7 बजे वह ड्यूटी पर तैनात थे। इसी बीच तीन युवक विकास कुमार (जहानाबाद), करण कुमार (रजौली) और सत्येंद्र कुमार (जलवाबाद) घूमते हुए आवास के पास…
Read More