बिरहोर समुदाय के लोगों ने सीबी माइंस प्रबंधन पर उठाए सवाल!! केरेडारी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चट्टी बरियातू पंचायत के पगार गांव के बिरहोर टोला निवासी किरण बिरहोर उम्र दस वर्ष पिता बीरु बिरहोर की मौत 28 फरवरी की रात में हो गई! इस संदर्भ में मृत बच्ची के पिता बीरु बिरहोर और सोहराय बिरहोर ने कहा कि किरण माइंस से उड़ रहे धूल गर्दा से किरण बीमार पड़ गई इलाज़ के लिए केरेडारी स्वास्थ केंद्र ले गए जहां उचित ईलाज का व्यवस्था नहीं होने से वापस लौट गए फिर…
Read More