उत्क्रमित उच्च विद्यालय इचाक खुर्द में बाल संसद का गठन आयुष राज बने प्रधानमंत्री और रणधीर उप प्रधान मंत्री

सिमरिया : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय इचाक खुर्द में बाल संसद गठन किया गया। बाल संसद गठन को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक धर्मेंद्र नाथ शर्मा कुल रंजन एक्का और रामबचन दांगी की देखरेख में हुए चुनाव कराया गया। चुनाव के पश्चात गणना पदाधिकारी चंद्रदीप शर्मा,ह किशोरिकांत शर्मा, मोहम्मद इकबाल और अनिल सिंहा द्वारा मतो की गिनती की गई। जिसमें में आयुष राज अपने प्रतिद्वंदी रिशु कुमार को 8 मतों से पराजित कर प्रधानमंत्री बने, वही रणधीर कुमार अपने प्रतिद्वंदी मोहम्मद कैफ को 64 वोटो से पछाड़कर उप प्रधानमंत्री बने। चुनाव…

Read More