ओ
Read MoreTag: #crime @police# ranchi
रांची एसएसपी ने नव प्रोन्नत सात डीएसपी को पदोन्नति समारोह में किया सम्मानित
रांची : नव प्रोन्नत सात डीएसपी का पदोन्नति समारोह (पिपिंग सेरेमनी) एसएसपी आवास में रविवार को आयोजित हुआ। प्रोन्नति पाने वालों में रांची जिला बल के सात इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार, अरविंद, नीरज, रमेश, संजीव कुमार, नीरज और सत्यनारायण सिंह शामिल हैं। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी डीएसपी को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकुमार मेहता भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गत 28 दिसम्बर को इंस्पेक्टर से डीएसपी रैंक में कुल 93 पुलिस पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी गई थी।
Read More