पंकज सिंह बुढ़मू : थाना क्षेत्र के सिरम में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सड़क हादसे मे सिरम निवासी रोहित गंझु (19) वर्ष , पिता स्व. रामनाथ गंझु की मौत मौक़े पर हो गयी। सूत्रों ने बताया कि वह बुढ़मू से सिरम अपने घर अपाचे बाईक नम्बर (JH01EQ8734) से जा रहा था। तेज रफ्तार होने की वजह से अपना संतुलन बाईक से खो दिया। और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया, जिससे घटना स्थल पर ही रोहित गंझु की मौत हो गयी है।…
Read More