Niraj संवाददाता महुआडांड़/लातेहार :महुआडांड प्रखंड के करमखाड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दो माह से बंद है। इस विद्यालय में दो शिक्षक की डिप्टेशन में थे ।जिसमे एक शिक्षक ही तीन दिन स्कूल गई थी।इस संबंध में रसोईया कैलशमुनी देवी ने बताया कि दो माह से स्कूल बंद है।साथ ही मध्याह्न भोजन भी पूरी तरह से बंद।2023 दिसंबर में शिक्षक की रिटायर होने के बाद कोई भी शिक्षक नियमित रूप स्कूल नहीं आ रहे है। एक महिला शिक्षक सिर्फ तीन दिन स्कूल आने के बाद स्कूल आना बंद कर दी।स्कूल में…
Read More