कतरास: पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के द्वारा दिनांक 10.09.23 रविवार को 150 पौधा भामाशाह ट्रस्ट, बाघमारा को दिया गया।पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे भी पौधा का बितरण किया जायगा. मौके पर लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह,लायन बिनोद मिश्रा जबकि भामाशाह ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक प्रसाद,राजीव प्रसाद महतो,बिनोद साव आदि मौजूद थे।
Read MoreTag: #jharkhand #dhanbad
उजाला क्लब जोगता 15 नंबर की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
कतरास: उजाला क्लब जोगता 15 नंबर की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि समाजसेवी भोलू यादव के अनुज पंकज यादव, गुड्डू अंसारी, राहुल चौहान, गणेश यादव, अनुभव सिंह, दीपक श्रीवास्तव थे. कमेटी के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत संयुक्त मुख्य अतिथि ने फीता काटकर और मैदान में उपस्थित खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर तथा बॉल में कीक मारकर किया. पहला मैच सिजुआ स्पोर्ट्स क्लब 2 नंबर बनाम अमित स्पोर्ट्स क्लब 11 नंबर लोयाबाद के साथ खेला गया. जिसमें दोनों खिलाड़ियों…
Read More