गिद्धौर के पंच मंदिर में बीपीएससी टीचर की कराई गई पकडौआ शादी

जमुई:    कोर्ट ने भले हीं पकडौवा विवाह को अवैध घोषित करदिया हो लेकिन बिहार में इसका सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. जमुई जिले में  बुधवार की रात्रि गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच शिव मंदिर के प्रांगण में एक बीपीएससी टीचर की शादी हुई है. लड़की पक्ष  ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महीनो पहले से शादी की बात से इनकार कर रहे बीपीएससी से बहाल टीचर का पकड़ौवा विवाह संपन्न करवा दिया. इस विवाह को देखने के लिए गिद्धौर बाजार के सैंकड़ो लोगो की भीड़ मंदिर परिसर में जमा…

Read More