धनबाद: कतरास दिनांक 22/04/2024 को झरिया ऊपर कुल्ही निवासी सागीर खान के पुत्र साजिद खान के विवाह एवं प्रीतिभोज समारोह मे होटल PALM INN में जनशक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो शामिल हुवे.श्री महतो ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दिए ।दूसरी औऱ बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी श्री सुरज महतो विजय कुमार के शादी एवं प्रीतिभोज समारोह में शामिल हुए श्री महतो ने वर वधु को नव दाम्पत्यजीवन का आशीर्वाद एवं शुभ कामनाएं दिए।
Read More