मेदिनीनगर : मई महीने का आखिरी सप्ताह चल रहा है, आज 29 मई है. जून महीने में वट सावित्री व्रत पड़ रहा है. वट सावित्री व्रत के दिन का इंतजार हर सुहागन महिलाओं को रहता है, क्योंकि इस दिन व्रत करना पूजन करने का विधान है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं कि वट सावित्री व्रत कब है. किस विधि विधान से पूजन करनी चाहिए. शुभ मुहूर्त कब है और साथ ही पूजा करते समय कौन से कार्य को करना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए. जिससे मन चाहे…
Read More