गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र के मुखदेव हाई स्कूल चौक पर सभी पान दुकानों में थाना प्रभारी आकाश कुमार पूरे दलबल के साथ रविवार को छापामारी कर काफी संख्या में पान तिरंगा गुटका , तंबाकू को जप्त कर थाना लाया गया तथा सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जिन दुकानों में छापामारी किए गए उसमें बिरजू राम,प्रमोद चौहान,सहितअन्य का नाम शामिल है, इधर थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि पूर्व में भी पिछले सप्ताह मंगलवार को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था, साथ ही थाना प्रभारी ने यह…
Read More