मेदिनीनगर : पलामू में पड़ रही भीषण गर्मी एवं बाजार क्षेत्र में पानी की किल्लत को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच ने अस्थाई पनशाला का शुभारंभ कर दिया है। इसके तहत रविवार को बाजार क्षेत्र में चार पनशाला खोला गया । जिसमें एक धर्मशाला रोड डावर मोड़ के पास में, दूसरा जय भवानी संघ चौक, बेनी मंदिर के पास जबकि तीसरा बसंत बहार रोड श्री मुकेश उदयपुरी जी के प्रतिष्ठान के बाहर एवं चौथा कणीराम मोड के पास में किया है। मारवाड़ी युवा मंच के अमृत धारा प्रभारी राहुल उदयपुरी…
Read More