गढ़वा : बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा पंचायत के कौवाखोह गांव निवासी नीरज कुमार सिंह की 28 वषिंय पत्नी रेणु देवी, 7 वर्षीय बेटी अनन्या कुमारी एवं 4 वर्षीय पुत्र सोनु कुमार सिंह पिछले 8 जून से घर से अचानक लापता हो गये हैं। जिसकी सन्हा दर्ज बरडीहा थाना में करा दी गई है। जिसमें दिये गये आवेदन में निरज ने लिखा है कि उनकी पत्नी,बेटी एवं पुत्र 8 जून को लगभग दिन के एक बजे घर से अचानक लापता हो गये,वे घर आने पर तीनों को घर में नहीं…
Read More