बठिंडा. गांव बल्लुआना में सुरक्षा मिलने के बाद एक मुर्गा चर्चा का विषय बना है. दरअसल, गांव में मुर्गों की लड़ाई की प्रतियोगिता के दौरान मुर्गे से क्रूरता करने के आरोप में पुलिस ने दो सप्ताह पहले गांव के ही राजविंदर सिंह, जगसीर सिंह और गुरजीत के खिलाफ केस दर्ज किया था. 23 जनवरी को राजविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद मुर्गा केस प्रापर्टी बन गया. पुलिस ने कुछ दिन तक मुर्गे को थाने में रखा था. पुलिस देखभाल करने के साथ-साथ दाना भी डालती थी. अब पुलिस…
Read More