पलामू : पलामू के सीमावर्ती चतरा जिले के बेरियो थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन टीपीसी के साथ हुई मुठभेड़ में बुधवार को शहीद जवान सुकन राम (30) का पार्थिव शव जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के ओझापतरा घर पर गुरुवार की शाम पहुंचा। शव पहुंचते ही पूरा तरहसी गम में डूब गया है। तिरंगे में लिपटे जवान के शव की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। हर कोई पार्थिव शव का दीदार करना चाह रहा था। इस दौरान भारत माता की जय, शहीद सुकन अमर रहे, जबतक सूरज…
Read More