मुकेश कुमार भुरकुंडा : चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व चेती छठ भुरकुंडा कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया। वहीं रविवार को आस्ता चलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया गया। वहीं सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के बाद छठ वर्ती जल ग्रहण कर पारन करती है। इसके बाद एक दूसरे को प्रसाद देते है। साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ संपन्न हुआ। छठ पूजा को लेकर हर ओर भक्ति भाव का माहौल देखने को मिला। इस दौरान भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र भक्तिमय बना रहा।
Read More