चेन्नई : चेन्नई के त्रिची स्थित मनाप्पराई पंचायत के पास वेम्बनूर गांव में पेशे से एक किसान कुली से रिश्वत लेने के आरोप में एक ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (वीएओ) और एक दलाल को मंगलवार देर शाम को गिरफ्तार किया गया और रिश्वत की धनराशि बरामद कर पुलिस ने उन पर कानूनी कार्यवाही की। आरोपितों की पहचान वेम्बनूर के 27 वर्षीय वीएओ एस सोलाइराज और 43 वर्षीय दलाल वी भास्कर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी जी मणिकंदन ने कहा कि करुप्पन ने 1997 में 10,000 रुपये में एक एकड़…
Read More