मेदिनीनगर : शहर में बढ़ती गर्मी और तापमान के साथ जलसंकट भी गहराने लगा है।शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में लोगो को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पलामू के प्रमुख नदियां कोयल, अमानत, औरंगा, दुर्गावती , बटाने जैसी नदियां सूख गई हैं।जबकि शहर के कई तालाब भी सूखने के कगार पर हैं. पलामू जिला प्रशासन ने जलसंकट को देखते हुए कार्ययोजना तैयार किया है और उस पर काम भी कर रही हैं। कोयल नदी पलामू की लाइफ लाइन मानी जाती है।लेकिन कोयल नदी के तट पर बसे…
Read More