मेदिनीनगर : शहर के पांकी रोड स्थित मैया बाबू हॉस्पिटल में सतबरवा के बकोरिया की रहने वाली शांति देवी नामक महिला के पेट का सफल ऑपरेशन कर 5 किलो का ट्यूमर निकाला गया। महिला की उम्र 27 साल है और वह पिछले एक सप्ताह से पेट दर्द से परेशान थी।तीन-चार हॉस्पिटल में दिखलाने के बाद डॉक्टर उसे रेफर कर दिए थे। इस बीच मैया बाबू हॉस्पिटल में दिखलाई तो सफल ऑपरेशन किया गया और 5 किलो का ट्यूमर निकल गया। डा. कादिर परवेज और डॉ अमित विक्रम प्रसाद ने महिला…
Read More