तमाड़ : आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र तमाड़ निवासी दुर्गादास मोदक पिता भगीरथ रूज मोदक ने सेंट्रल क्रिस्चन यूनिवर्सिटी, मलावी, पूर्वी अफ्रीका से पीएचडी की डिग्री मानव संसाधन प्रबंधन में शोध पूर्ण करके प्राप्त किया है। शनिवार 9 सितंबर 2023 की शाम गोवा में यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक दीक्षांत समारोह में गोवा के पूर्व मुख्य मंत्री दिगंबर कामत एवं प्रोफेसर आर सी कुहड़ (यूजीसी मेंबर) तथा अन्य गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में डा. दुर्गादास मोदक को पीएचड की डिग्री से सम्मानित किया गया।
डा. दुर्गादास मोदक ने मानव संसाधन प्रबंधन में कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग विषय में अपना शोध प्रबंध एवं अध्ययन करके अपना पीएचडी डिग्री प्राप्त किया है। तमाड़ से गोवा का सफर काफी कठिन दुर्गा दास मोदक ने गरीबी काफी करीब से देखा है। बचपन में परिवार में घोर आर्थिक अभाव एवं विपरीत परिस्थितियों में भी उसकी मां श्रीमति अंजली रूज आंगनबाड़ी में कार्य करते हुए इन्हे स्कूली शिक्षा दिलाई। फिर मन में ठानी कुछ कर गुजरने की। उसके बाद वे खुद निजी कंपनियों में कार्य करते हुये। अपने पढ़ाई को जारी रखे रहा और आज विदेशी यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर अपना गांव एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया। डा. दुर्गादास मोदक अपना आदर्श अपने चाचा और रिटायर्ड हाई स्कूल शिक्षक अनिल रूज मोदक को मानते है। जिसके मार्गदर्शन में वह अपने हर राह में मंजिल को प्राप्त किया है।
तमाड़ फोटो 3 पी – दुर्गा दास मोदक पीएचडी डिग्री ग्रहण करते।