जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में गुरुवार पिछले माह सेवानिवृत हुए 9 कर्मचारियों का सम्मान समारोह रखा गया। वहीं कर्मचारियों के परिजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस दौरान अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह समेत कमेटी मेंबर द्वारा शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखते हुए यूनियन के इस कदम को सराहा भी। साथ ही महामंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी को सम्मानित कर हमें खुशी महसूस हो रही है। आप सभी अपने कार्यों से रिटायर हुए हैं। मगर आपका सामाजिक जीवन अभी बाकी है। जब भी समय मिले यूनियन ऑफिस में आकर अपना वैचारिक सहयोग दें। वहीं अध्यक्ष ने सभी की स्वस्थ होने की कामना कर आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा समय परिवार व बच्चों के बीच हंसी खुशी से गुजारे। किसी तरह की आवश्यकता होने पर यूनियन आपके साथ खड़ी है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में रवि कुमार, प्रशांत मजूमदार, एस महतो, कुसुमा देवदास, आशीष कुमार मृधा, संजय कुमार नंदी, भिखारी दास, रमाकांत साहू और वीरेंद्र नाथ महतो शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...