जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में विगत माह सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के लिए शनिवार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 13 सेवानिवृत्त कर्मी अपने परिजनों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं सेवानिवृत्त होने वालों कर्मचारियों में लाइन वन के शमीम अख्तर, चेसिस एसेम्बल के चंद्र भूषण सिंह, इंजन ड्रेसिंग के अशोक कुमार झा, बैंजो बीम लाइन के तंकेश्वर महतो, बोर एंड फेस ग्राइडिंग के बीरेंद्र कुमार सिंह, डिस्पैच के सरजू चौधरी, फ्रेम असेंबली के मनोहर सिंह, गियर बॉक्स असेंबली के राजेश कुमार शर्मा, इंजन के संजीव विश्वास व सुनील कुमार दास, चेसिस असेम्बली के गणेश चंद्र दास, कैब एंड कॉल फैक्ट्री के बिजेंद्र प्रसाद और एक्सल के संजय कुमार शामिल थे। इस दौरान सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अध्यक्ष और महामंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया। वहीं महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आप सभी ने अपना बहुमूल्य समय इस कंपनी को बढ़ाने में दिया है। आप सबों के योगदान से ही आज टाटा मोटर्स कई प्लांट स्थापित कर चुका है। साथ ही टाटा मोटर्स दुनिया में बेहतर वाहन बनाने वाली कंपनी में से एक बन गई है। जबकि अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से आप सभी के स्वास्थ लाभ की कामना करता है। समारोह में गणेश चंद्र महतो नामक कर्मी के अकास्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि भी दी गई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया। वहीं मंच संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...