जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव घोड़ा चौक के पास से शुक्रवार की दोपहर टाटा स्टील ने जिला प्रशासन के सहयोग से दूसरी बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान तीन जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। वहीं अभियान का हल्का विरोध भी हुआ। मगर भारी पुलिस बल के कारण अभियान जारी रहा और अंततः अवैध निर्माण को गिरा दिया गया। मामले में बताया जा रहा है कि भाजपा नेता गणेश महाली के बड़े भाई स्पॉट महाली द्वारा मरीन ड्राइव पर टाटा स्टील की जमीन पर दूसरी बार अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करा लिया गया था। जिसके बाद टाटा स्टील ने जमशेदपुर अंचल कार्यालय में उनके विरुद्ध जेपीएलई केस किया था। जिसका फैसला टाटा स्टील के पक्ष में आने के बाद उक्त कारवाई की गई है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी टाटा स्टील ने स्पॉट महाली द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया था। बावजूद इसके उसने पुनः अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करवा लिया था। जिसे दोबारा हटाया गया। मौके पर सीओ मनोज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश, दंडाधिकारी क्रिस्टीना कच्छप, टाटा स्टील लैंड विभाग के सीनियर मैनेजर सुनील कुमार, जुस्को के अधिकारी व सुरक्षाकर्मी, क्यूआरटी और स्थानीय थाने की पुलिस भी मौजूद थी।