जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की स्थिरता को बढ़ावा देने की निरंतर प्रतिबद्धता के तहत बारीडीह स्थित जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में 50 किलोवाट ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया गया। इस प्रणाली का उद्घाटन टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितु राज सिन्हा ने किया। जो शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम है ।इसके अलावा अब तक विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में कुल 22 रूफटॉप सोलर लगाए जा चुके हैं। जिनमें डीबीएमएस, जेएच तारापोर, लोयोला, एक्सआईटीई, कार्मेल जूनियर कॉलेज (सीपीएस), सेंट मेरीज स्कूल, केएसएमएस, साउथ पार्क, एक्सएलआरआई, राजेंद्र विद्यालय, आंध्र एसोसिएशन समेत अन्य शामिल हैं। यह पहल पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बुनियादी ढांचे का निर्माण करने और अगली पीढ़ी को संधारणीय ऊर्जा प्रथाओं को महत्व देने और उनसे जुड़ने के लिए प्रेरित करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा हैं।
टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में 50 किलोवाट क्षमता की रूफटॉप सोलर प्रणाली का किया उद्घाटन
