टाटा स्टील यूआईएसएल ने मनीफिट उड़िया बस्ती 500 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया उद्घाटन

जमशेदपुर : सीवेज को प्रभावी ढंग से उपचारित कर अपशिष्ट जल के सुरक्षित निपटान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टाटा स्टील यूआईएसएल ने शनिवार मनीफिट उड़िया बस्ती में अत्याधुनिक 500 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया।

इस उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी और टाउन ओएंडएम सह आरई के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार झा, ईआईसी जल व अपशिष्ट जल सेवाएं, प्रणय सिन्हा, टाटा स्टील चीफ कॉर्पोरेट सर्विसेज प्रणय सिन्हा और टाटा स्टील चीफ, टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लॉजिस्टिक्स वरुण बजाज भी मौजूद थे।यह सुविधा मनीफिट क्षेत्र को कवर करेगी। साथ ही इससे वहां रहने वाले निवासियों को लाभ भी मिलेगा।

प्रति दिन 5 लाख लीटर सीवेज का उपचार करने की क्षमता के साथ-साथ यह संयंत्र स्थानीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करेगा। जिससे क्षेत्र में स्वच्छता बढ़ाने में बहुमूल्य योगदान मिलेगा। बताते चलें कि टाटा स्टील यूआईएसएल टिकाऊ और समावेशी समुदाय बनाने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं उड़िया बस्ती में 500 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related posts