केरेडारी: हजारीबाग जिला के केरेड़ारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम कण्डाबेर में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का स्थानीय मुखिया दिनेश साव की अध्यक्षता में बैठक किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश मंत्री कुंजबिहारी साहू ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा समाज की जनसंख्या इतनी है कि लोकसभा में 100 से ज्यादा सांसद भेज सकता है। परंतु स्थिति यह है कि हमारे समाज के 10 सांसद भी लोकसभा में नहीं है।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह हजारीबाग जिला प्रभारी रामविलास साहू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एकजुटता नहीं रहने के कारण समाज के लोगों को व्यक्तिगत तौर पर ब्राह्मण वादियों का दंश झेलना पड़ रहा है। जैसे कथा वाचन यामिनी साहू जो गीता का कथा वाचक करती थी जिसे ब्राह्मणों ने गाली गलौज कर अपमानित किया और कथावाचक नहीं कर उसे मुजरा और डांस करने का निर्देश दे डाला। दुसरी घटना हमारे तेली साहू समाज की एक महिला उत्तर प्रदेश के रहने वाली जिन्होंने सिविल जज बनी पर उसके साथ ऊंची जाति के लोग वाले जज ने इस तरह से प्रताड़ना किया कि आज उन्होंने इंसाफ नहीं मिलने के कारण सुप्रीम कोर्ट में इच्छा मृत्यु का आदेश मांग रही है। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के जिला उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि हमारे समाज को संगठित होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना पड़ेगा तभी हमारे समाज को हक अधिकार और सम्मान मिल पाएगा। इस बैठक में अशोक साहू, अखिलेश साहू, कुलदीप साहू, प्रकाश साहू, दिनेश साहू, सुरेश साहू, केदार साहु, शोभा साहु, रितलाल साहू, प्रेम साहू, सोबरन साहू सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित होकर समाज को एकजुट करने का निर्णय लिया।