दस हजार लोगों को रोजगार से जोड़ने को लेकर किसानों के साथ बैठक 

संजय सागर

 

बड़कागांव : नीलकंठ क्लीनफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड एवं लिंगराजदेव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तत्वाधान में आज गोसाई बलिया के शिव मंदिर के पास मीरा क्लीनफ्यूल्स लिमिटेड के द्वारा लगाया जा रहा बायोकोल बायोगैस और सीएनजी गैस के प्रोजेक्ट के लिए कम्पनी का “बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट” (बी.डी.ए एवं “एमसीएल प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन” (एम.पी.ओ) “पंकज कमल” ने लोगों को जागरूक किया. उन्होंने एम सी एल द्वारा लगाया जा चुका बायोकोल, बायोगैस सीएनजी गैस का प्लांट प्रोजेक्टर द्वारा दिखाया और यह प्लांट अब बड़कागाँव के कांडतरी पंचायत में लगाया जा रहा है. इससे अवगत कराया. इससे 15000 किसान जुड़कर, नेपियर घास की खेती कर, साल में 3 से 4 लाख रुपए प्रति एकड़ इनकम कर सकते हैं एवं प्लांट के लग जाने पर 5000 महिलाओं को और 5000 बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ा जाएगा. कमल ने कहा की हर कम्पनी एक जैसी नहीं होती है और न हीं हर कम्पनी का काम एक जैसा होता है इसलिए कम्पनी का नाम सुनते हीं किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा की यह कम्पनी देश प्रदूषण से निजात दिलाने, देश की और देश के किसानों कि अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने, किसानों कि आय में वृद्धि करने, एंव ज़्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोडने के उद्देश्य से काम कर रही है . ज्यादा से ज्यादा किसानों को बेहिचक इस प्रोजेक्ट से जुडने के लिए आमंत्रित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन “रिंकी कुमारी” (एम भी पी – चोपदार बलिया और नापोखुर्द) ने किया और कार्यक्रम में नागपुरी सुपरस्टार पवन कुमार दास (एम भी पी – मोहगाईकला पंचायत) की उपस्थिति लोगों को काफी प्रभावित किया. मौके पर डोली कुमारी, बबिता कुमारी, संगीता कुमारी, संजू देवी, आरती देवी, कांति देवी, कौशल्या देवी, किरण देवी, कलावती देवी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे |

Related posts