मनातू बाजार में टेंडर खत्म होने के बाद भी अवैध वसूली

मेदिनीनगर: मनातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझौली पंचायत स्थित चेक नाका के पास साप्ताहिक हॉट बाजार मंगलवार को लगता है। आपको बता दें कि जिला परिषद कार्यालय के द्वारा टेंडर निकाला गया था। जो नौडीहा निवासी ताराचंद यादव के द्वारा बाजार का टेंडर लिया गया था। टेंडर का समय एक साल का होतो है। टेंडर इसलिए निकाला जाता है कि बजार लगाने वाले दुकानदारों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और बाजार को साफ सुथरा रखा जा सके। लेकिन ताराचंद यादव के द्वारा बजार का टेंडर लेकर सिर्फ दुकानदारों से राशि वसूलता रहा और यहां तक की टेंडर खत्म होने के बाद भी दुकानदारों से राशि वसूलता रहा। इसके द्वारा तीन से चार माह तक दुकानदारों से अवैध पैसों की वसूली की गई है। नौडीहा गांव के लड़के को मंगलवार के मंगलवार बाजार के दुकानदारों से अवैध रुपए को उगाही के लिए एक झोला लेकर बाजार भेजता था, इसकी भनक बाजार के दुकानदारों को लगी तो दुकानदारों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। दुकानदारों का कहना था कि एक रुपए नहीं मानता है और प्रत्येक मंगलवार को 10 रुपए राशि की वसूली करता था। बाजार के दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे लड़के ने कुछ भी बोलने से इंकार करता था। बाद में उसी लड़के ने बताया कि ताराचंद यादव के कहने पर बाजार के दुकानदारों से पैसों की वसूली कर रहे हैं और राशि वसूल कर ताराचंद यादव को ही देते हैं।

Related posts