साकची से साइकिल चुराकर भाग रहे आरोपी को अपेक्स हॉस्पिटल के पास पकड़ा, एमजीएम में कराया इलाज

जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत आम बगान के पास स्थित एटीएम के बाहर से साइकिल चुराकर भाग रहे आरोपी साकची बाराद्वारी देवनगर निवासी बबई कर्मकार को राहगीर ने दौड़ाकर सीतारामडेरा अपेक्स हॉस्पिटल के पास पकड़ा। इस दौरान भागने के क्रम में आरोपी साइकिल से गिर गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज हुआ। गिरने से उसके चेहरे पर चोट आई थी। मामले में सीतारामडेरा छायानगर निवासी लक्की नारायण डे ने बताया कि एक माह पहले ही सात हजार रुपए में बेटे के लिए नई साइकिल खरीदी है। जिससे वे शुक्रवार की सुबह बेटे के साथ साकची आम बगान के पास किसी काम से आए थे। इस दौरान वे साइकिल को बिना लॉक किए ही बेटे के साथ एटीएम में पैसे निकालने के लिए घूसे। इसी बीच आरोपी उनकी साइकिल चुराकर भागने लगा। जिसके बाद शोर मचाते हुए पीछे-पीछे वे भी बेटे के साथ दौड़े। वहीं अपेक्स हॉस्पिटल के पास शोर सुनकर एक राहगीर ने भाग रहे आरोपों को पकड़ने की कोशिश की। जिससे वह साइकिल समेत सड़क पर गिर गया। जिसके कारण उसे चोट भी लगी। जिसके बाद हम उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल मामले की शिकायत थाने में नहीं की गई है।

Related posts