हजारीबाग प्रमंडल में बेस्ट परफोर्मेंस के लिए टंडवा के डा सुदीप सम्मानित

टंडवा: हजारीबाग प्रमंडलीय स्तरीय प्रखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों की एक बैठक नगर भवन हजारीबाग में हुई। वित्तीय साल 2023-24 के लिए हुई समीक्षात्मक बैठक में उत्तरी छोटानागपुर में बेस्ट परफोर्मेंस के लिए टंडवा के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डा सुदीप को क्षेत्रीय उपनिदेशक,नोडल पदाधिकारी और चतरा सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से मोमेंटो देकर सम्मानित किया। और इनके कार्य प्रणाली को सराहा।जिला स्तर और प्रखंड स्तरीय बैठक में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, धनबाद, गिरीडीह रामगढ़ व बोकारो जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल थे। इधर गुरुवार को टंडवा में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ देवलाल उरांव ने किया। बैठक में 0से 5 साल के नवजात और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण जागरूकता गांवों में फैलाने और स्पर्श कार्यक्रम के तहत् कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए 30जनवरी से 13फरवरी तक अभियान टंडवा में चलाने का निर्णय लिया गया। चिकित्सा प्रभारी डा सुदीप ने बताया कि ताकी उनका इलाज किया जा सके।

Related posts