जमशेदपुर : बीते मंगलवार ‘बिष्टुपुर पी रोड बना पार्किंग स्थल’ शीर्षक से छपी खबर का असर देखने को मिला। वहीं खबर पर संज्ञान लेते हुए टाटा स्टील सिक्योरिटी विभाग ने बुधवार स्थानीय थाने के सहयोग से बिष्टुपुर पी रोड में अवैध रूप से पार्किंग किए हुए वाहनों को हटा दिया गया। साथ ही वाहन चालकों को दोबारा पार्किंग न करने की चेतावनी भी दी।
इसी तरह क्वार्टर के सामने वाहन लगाकर सेल परचेस करने वालों को भी हिदायत देते हुए हटवा दिया गया। जबकि क्वार्टर में रहने वाले लोगों को पुनः पार्किंग होने पर इसकी सूचना देने को कहा।