रांची: द रांची प्रेस क्लब का चुनाव सम्पन्न हो गया। इसके बाद पहली बार नवनिर्वाचित कमेटी की औपचारिक बैठक प्रेस क्लब के कांफ्रेंस रूम में सम्पन्न हुआ। बैठक में क्लब की दशा और दिशा पर गम्भीरता से विचार करते हुए कई विषयों पर चर्चा की गई। खास कर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुवेर्दी को जेल से धमकी देने के मामले की कड़ी भर्त्सना की गई।
क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने मुख्यमंत्री और सूबे के पुलिस महानिदेशक से कड़ी कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित पत्रकार और उनके परिजनों को अविलंब सुरक्षा प्रदान करे यह भी कहा कि जिन अपेक्षाओं के साथ उन्हें और उनकी ऊजार्वान टीम को यह जिमेवारी मिली है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।
बैठक में सूबे के सभी दिवंगत पत्रकारों और उनके परिजनों के निधन के बाद गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, सन्युक्त सचिव रतन लाल, कार्यकारिणी सदस्यों में संजय सुमन, सौरव कुमार, मोनू कुमार, आलोक सिन्हा, अंजनी कुमार, चंदन, विजय कुमार मिश्रा, अरविन्द आदि शामिल थे।