खलारी: पतरातु मैक्लुस्कीगंज मार्ग में चुरी होयर ग्राम के समीप अर्धनिर्मित सड़क में बने गड्ढों को चुरी होयर के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग और श्रमदान देकर भरने का कार्य किया है। मौके पर ग्रामीणों ने बताया पतरातु मैक्लुस्कीगंज मार्ग में चुरी होयर गांव के समीप रैयत ग्रामीणों को घर औेर जमीन का मुआवजा नही मिला है जिसके कारण सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा उक्त स्थान पर सड़क को अधुरा छोड़ दिया गया।
वहीं अर्धनिर्मित सड़क में बने गड्ढों में बारिश के मौसम में पानी भर जाने और कीचड़ होने से राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी। साथ ही दो पहिया वाहनों एवं स्कूली बच्चों के लिए भी उक्त मार्ग पर चलना दुभर हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि पुर्व में कई बार विधायक और सांसद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। जिसके बाद चुरी होयर के ग्रामीणों द्वारा स्वयं आपसी सहयोग और श्रमदान देकर सड़क के गड्ढों को भर कर चलने योग्य बनाने का बीड़ा उठाया।
वहीं ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि उक्त मार्ग में भारी वाहनों का परिचालन पुरी तरह बंद कर दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों ने मांग किया कि सड़क निर्माण में रैयत ग्रामीणों ली गई जमीन का उन्हे उचित मुआवजा भी जल्द से जल्द दिया जाए। मौके पर हरिशंकर यादव, लालेश्वर यादव, भूषण यादव, विजय यादव, टेकनारायण यादव, वीरेंद्र यादव, सुरेश यादव सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।