रेड़मा में ठेकेदार के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

 

मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के रांची रोड रेड़मा निवासी ठेकेदार प्रदीप तिवारी के घर बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।चोरों ने प्रदीप तिवारी के घर में रखे लाखों के गहने पर हाथ साफ किया है। चोरों ने दो मंजिला मकान पर चढ़कर खिड़की में लगे लोहे का ग्रील तोड़कर अलमारी में रखें सारे सोने के गहने चुरा कर फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह शहर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन जांच में भुक्तभोगी परिवार और स्थानीय युवकों की मदद से छानबीन किए जाने पर भी अब तक चोरी की घटना के सुराग नहीं मिल पाया हैं, जिसपर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जांच में प्रथम दृष्टया स्थानीय चोर का शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है।भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा होने के बावजूद चोरों ने बड़ी सफाई से घटना को अंजाम दिया है। जिस कमरे में अलमारी रखी थी, उसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकती है। उस मंजिल पर परिवार के सदस्य को छोड़कर किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना जाना नहीं होता था।

कामवाली, इलेक्ट्रिशियन, एसी मिस्त्री वगैरह का ही जाना हुआ है।साथ ही बताया कि कमरे की खिड़की से अंदर जाना, कमरे को खंगाल कर सिर्फ गहनों पर हाथ साफ करना स्थानीय चोरों के शामिल होने पर संदेह जताया है। पुलिस सक्रियता एवं गंभीरता से जांच करेगी तो चोरों को पकड़ना मुश्किल नहीं होगा।

Related posts